पूर्वांचल
जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में 31 अनुपस्थित कर्मचारियों को शो-कॉज नोटिस जारी

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुरुवार सुबह 10:10 बजे संयुक्त कार्यालय, जिला पूर्ति, निर्वाचन, कोषागार, जिला प्रोबेशन, जिला पंचायत राज अधिकारी, विंध्याचल विकास प्राधिकरण और सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 31 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। अनुपस्थित कर्मचारियों में संयुक्त कार्यालय के श्याम बिहारी, पूनम सिंह, सारथी सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, सोनी सोनकर समेत अन्य कर्मचारी शामिल हैं।
विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण, जिला पूर्ति कार्यालय, जिला प्रोबेशन कार्यालय, और जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के कई कर्मचारी भी कार्यालय से गायब पाए गए। जिलाधिकारी ने कोषागार का निरीक्षण करते हुए अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह को बायोमेट्रिक उपस्थिति का मिलान कर अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कार्यालय समय का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।