मऊ
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति बैठक संपन्न

होली-रमजान पर चर्चा
मऊ। जिलाधिकारी (DM) प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी होली और रमजान के त्यौहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की योजना पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 1268 स्थानों पर होलिका दहन होगा और प्रशासन ने इस आयोजन के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
उन्होंने कहा कि यह त्यौहार भाईचारे का प्रतीक है और इसको शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए आपसी तालमेल जरूरी है। अगर किसी ने इस दौरान कोई विघ्न डाला, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, उन्होंने शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने का काम तेज़ी से करने की बात की। जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की।
अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि होलिका दहन स्थल और जुलूसों के दौरान पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और शराब पीकर जुलूस में शामिल होने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने चिकित्सीय व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर और एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने मिठाइयों में मिलावट को लेकर व्यापारियों से अपील की कि किसी भी प्रकार की मिलावट ना हो, और अगर ऐसा पाया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने होली के दौरान साफ सफाई, पानी और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए पूरी तैयारी रखने की बात की।
जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस बल की तैनाती को लेकर संजय वर्मा ने अपने विचार रखे।मौलाना इस्तेखार और मौलाना खुर्शीद ने कहा कि होली का त्यौहार अच्छाई की जीत और भाईचारे का प्रतीक है, और हमें इसे मिलकर शांति से मनाना चाहिए।
बैठक में व्यापार संघ के अध्यक्ष, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, जनपद के अन्य अधिकारी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने त्यौहार को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने में प्रशासन का पूरा सहयोग देने का वादा किया।