गाजीपुर
जिउतिया व्रत चोरी मामले में तीन महिलाएं गिरफ्तार

चेन व मंगलसूत्र बरामद
गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने ददरी घाट पर जिउतिया व्रत के दौरान महिलाओं के गले की चेन और मंगलसूत्र चोरी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक पीली धातु की चेन और एक पीली धातु की मंगलसूत्र बरामद की।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मेंगुरुवार को उ.नि. रोहित कुमार द्विवेदी, चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज थाना कोतवाली ने अपने टीम के साथ सन्दिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना के आधार पर अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्ताओं में सीमा देवी (39 वर्ष) पत्नी चन्दन निवासी ताजपुर थाना चिरैयाकोट, मऊ; विमला (45 वर्ष) पत्नी अजय निवासी चकिया थाना रानीपुर, मऊ; और आंचल (20 वर्ष) पुत्री संजय निवासी रजवापुर माफी माहुल बाजार थाना पवई, आजमगढ़ शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्ताओं के खिलाफ दिनांक 14 सितंबर को ददरी घाट से चोरी हुई चेन और मंगलसूत्र से संबंधित मु0अ0सं0 712/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम का नेतृत्व उ.नि. रोहित कुमार द्विवेदी ने किया, और गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज थाना कोतवाली गाजीपुर की पूरी टीम शामिल रही।