Connect with us

पूर्वांचल

जाम के झाम से निपटने को जौनपुर पुलिस ने बनाया मास्टर प्लान

Published

on

रिपोर्ट – विकास सिंह (ब्यूरो चीफ, जौनपुर)

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मड़ियाहू रोड से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को अब पॉलिटेक्निक चौराहा से बाएं मुड़ करके आगे जाकर नईगंज पेट्रोल पंप से दाहिने मुड़कर मछली शहर पडा़व होते हुए ओलदगंज की ओर जाएंगे या फिर यू टर्न होकर अपने गंतव्य स्थान को जा सकेंगे।

इसी प्रकार रूहट्टा की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन पॉलिटेक्निक चौराहा से वाये मुड़कर वाजिदपुर से या टीडी कॉलेज के दक्षिणी गेट से दाहिने मुड़कर मडियाहूं रोड पर जाएंगे।

इस व्यवस्था को एक सप्ताह के लिए जौनपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों के सलाह मशविरा से लागू किया गया था जिसका प्रभाव यह देखने को मिलाकर पॉलिटेक्निक चौराहा को पूर्ण रूप से जाम से मुक्त किया जा सकता है। स्थानीय लोगों द्वारा इस व्यवस्था की प्रशंसा की गई है। इस व्यवस्था से पॉलिटेक्निक चौराहा जाम से मुक्त हो गया है। इसमें जनता का पूर्ण सहयोग भी प्राप्त हो रहा है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa