राज्य-राजधानी
जहर खाने का दावा कर पति ने किया हंगामा, पत्नी ने अस्पताल में कराया भर्ती
संतकबीर नगर। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुलहरिया मिश्रवलिया गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने शराब के नशे में पत्नी के सामने जहर खाने का दावा कर दिया। पति की बात सुनते ही पत्नी घबरा गई और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए खलीलाबाद जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने युवक को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलहरिया मिश्रवलिया गांव निवासी युवक लालधर यादव का अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष से लंबे समय से विवाद चल रहा है। पारिवारिक कलह के चलते दोनों के बीच आए दिन कहासुनी और मारपीट होती रहती थी। मामला इतना बढ़ गया था कि पूर्व में महिला कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच समझौता भी कराया गया था, बावजूद इसके हालात नहीं सुधरे।
बताया जा रहा है कि पति की शराब पीने की आदत और घरेलू हिंसा से परेशान होकर पत्नी बीते कुछ समय से मायके में रह रही थी। रविवार सुबह करीब 10 बजे लालधर यादव शराब के नशे में ससुराल पहुंचा और पत्नी से यह कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि उसने जहर खा लिया है और उसकी हालत गंभीर है।
पति की बात सुनकर पत्नी और परिजन घबरा गए। बिना समय गंवाए युवक को तत्काल खलीलाबाद जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया। फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है।
सूत्रों की मानें तो युवक ने वास्तव में जहर खाया है या यह केवल शराब के नशे में किया गया ड्रामा था, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और अस्पताल से चिकित्सकीय रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं, पत्नी और उसके परिजन मानसिक रूप से काफी आहत बताए जा रहे हैं।
