Uncategorized
जलनिगम की लापरवाही से हजारो लीटर पानी हो रहा बर्बाद
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी: लोहता क्षेत्र के धमरिया पानी टंकी का एक माह पूर्व स्वीच वाल खराब होने से पानी की बाधित हो गई। जिससे कई कालोनियों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। हरपालपुर के वैष्णो पुरम कालोनी के लोगों ने बताया की पानी नहीं आने से काफी परेशानी हो रही है। स्वीच वाल्ब खराब होने से। टंकी के पास ही पानी बहकर सीवर में चला जाता है। जिससे कालोनी तक पानी नहीं आ पा रहा है। कालोनी के अजीत.सिंह, शैलेंद्र , राजेश, सुनिल, पुनित ने बताया की पानी नहीं आने की शिकायत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
कोट स्वीच वाल्ब बनने के.लिए गया है। एक सप्ताह में सप्लाई सही हो जाएगी- प्रीति सिंह अवर अभियंता।
Continue Reading
