वाराणसी
जर्जर हटा कर नया विद्युत पोल लगाया गया
वाराणसी। अधिशासी अभियन्ता, नगरीय विद्युत वितरण खण्ड-सप्तम पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिo ने शिवपुरवा में कई दिनों से जर्जर पोल का खतरा के संबंध में बताया कि स्थलीय निरीक्षण क्षेत्रीय उपखण्ड अधिकारी/अवर अभियन्ता द्वारा कार्यदायी संस्था मोन्टी कार्लो द्वारा करायी गयी, तत्पश्चात मोन्टी कार्लो द्वारा उक्त स्थल पर पोल लगा दिया गया है।
Continue Reading
