गाजीपुर
जमानियां में 14 सितंबर को होगा महाराणा महाकुंभ, स्वाभिमान यात्रा संग सम्मान समारोह

गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा जमानियां, गाजीपुर के तत्वावधान में 14 सितंबर समय प्रातः 9:00 बजे होने वाले महाराणा महाकुंभ के माध्यम से महाराणा संग स्वाभिमान यात्रा व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन चंद्रलोक वाटिका, तलासपुर पेट्रोल पंप के बगल में किया जाएगा।
जिसके मुख्य अतिथि शेर सिंह राणा एवं कुंवर अवनीश सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष), प्रदेश अध्यक्ष – भूपेंद्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि – विक्रांत सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री – अनुराग सिंह (सोनू), ब्लॉक प्रमुख पलना (आजमगढ़), पूर्वांचल अति विशिष्ट अतिथि – आनंद सिंह, प्रदेश सचिव – भूपेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष – शैलेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री का आगमन सुनिश्चित किया गया है।
आज लगातार छठवें दिन “महाराणा महाकुंभ” के आयोजन हेतु निमंत्रण पत्र देने का कार्य हुआ। ज़मानियां तहसील के गायघाट और रायपुर दोनों गाँव में निमंत्रण पत्र दिया गया है तथा बीते कल 1 सितंबर 2025 को चंदौली जनपद के डेढ़गांव, असना, ओयरचक, अधसण गाँव में सभी क्षत्रियों को निमंत्रण पत्र देने का कार्य संपन्न हुआ।

इस पावन अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष – भूपेंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव – विनय सिंह (बिट्टू), गाज़ीपुर जिला अध्यक्ष – राजकुमार भैया, जमानियां ब्लॉक संयोजक – अमरनाथ सिंह, जमानियां ब्लॉक अध्यक्ष – विनय सिंह (पिंटू), अमित सिंह – महामंत्री, मुकेश सिंह (गोलू) – उपाध्यक्ष, अनिल सिंह – कोषाध्यक्ष, अजीत सिंह देहुड़ी, विकास सिंह (मोनू) रायपुर, दिनेश सिंह नारायणपुर, अविनाश सिंह (राजू) जलालपुर, कुंदन सिंह असना उपस्थित रहे। आप सभी के सहयोग से यह क़ाफ़िला लगातार आगे बढ़ता रहा है।
जहाँ-जहाँ जाकर क्षत्रिय भाइयों को निमंत्रण देने का कार्य लगातार किया जा रहा है। 14 सितंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने में गाज़ीपुर, चंदौली सहित बिहार राज्य की अहम भूमिका सहयोग देकर संजीवनी देने का कार्य कर रहे हैं।