गाजीपुर
जमानियां की समस्याओं को लेकर उपमुख्यमंत्री से मिले अमित सिंह
जमानियां (गाजीपुर) जयदेश। क्षेत्र की जनता की आवाज़ को लेकर समाजसेवी भाजपा नेता अमित सिंह लखनऊ पहुँचे। यहाँ उन्होंने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से भेंट की और क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा की।
अमित सिंह ने बताया कि जमानियां क्षेत्र में सड़क एवं नालियों की बदहाल स्थिति, लगातार लग रहे जाम, बिजली व्यवस्था की समस्या, स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर न मिलना प्रमुख चुनौतियाँ हैं। साथ ही उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और किसानों के लिए उचित सहायता उपलब्ध कराने की भी मांग रखी।
अमित सिंह ने कहा, “जमानियां क्षेत्र की जनता लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं के अभाव में परेशान है। हमारी कोशिश है कि हर वर्ग की समस्याओं को सरकार तक पहुँचाकर उनका समाधान कराया जाए। मुझे पूरा विश्वास है कि उपमुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों से जल्द ही जनता को राहत मिलेगी।”
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि जनता की सुविधाओं से जुड़ी इन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
