अपराध
जन्सा पुलिस नें लूट के मुकदमे में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
वाराणसी| अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में थाना जन्सा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0100/2023 धारा 392 भा0द0वि0 से सम्बन्धित बाल अपचारी को लूट के मोबाइल के साथ हिरासत पुलिस में लेकर बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है। शेष प्रकाश में आये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मिलने वाले सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। आज मुखविर की सूचना पर मुकदमा उक्त से सम्बन्धित अभियुक्त किशन राजभर पुत्र अशोक राजभर निवासी ग्राम नारायनपुर थाना कछवां जनपद मिर्जापुर को जमुआ तिराहा राजातालाब मार्केट के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना जन्सा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
