गाजीपुर
जन्माष्टमी पर खरीदी मिठाई से परिवार को खाद्य विषाक्तता, बाजार में हंगामा

सैदपुर (गाजीपुर)। जन्माष्टमी के अवसर पर खरीदी गई मिठाई को लेकर सिधौना बाजार में विवाद उत्पन्न हो गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने आरोप लगाया कि मिष्ठान भंडार से खरीदी गई मिठाई खराब होने के कारण उनके परिवार के पांच सदस्य बीमार हो गए। उनका कहना है कि फ्रिज काउंटर की वजह से मिठाई खराब होने का अंदेशा खाने तक नहीं लगा।
दूसरी ओर, दुकान मालिक का आरोप है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने अगले दिन बकाया राशि को लेकर दुकान में तोड़फोड़ की। पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पुत्र ने कहा कि उनके पिता ने नकद भुगतान किया था, लेकिन मिठाई खराब होने के कारण उनके परिवार को खाद्य विषाक्तता हुई। जब उनके पिता ने शिकायत करने का प्रयास किया, तो दुकान के कर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया।
इस घटना के विरोध में बाजार के व्यापारियों ने जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में दुकानों को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। सिधौना चौकी इंचार्ज कुलभूषण राय के आश्वासन से व्यापारी संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद खानपुर थाना अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा उचित कार्रवाई के आश्वासन पर स्थिति सामान्य हुई।