चन्दौली
जनता की सुनवाई में दिखी चंदौली पुलिस की तत्परता
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में जनता दर्शन के दौरान फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। जनसुनवाई में कुल 31 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें भूमि विवाद से जुड़े 5, पारिवारिक विवाद के 2 और अन्य श्रेणी के 24 मामले शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक प्रार्थना पत्र का गुणवत्तापूर्ण व न्यायोचित निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व त्वरित रूप से करना चन्दौली पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने जनता से प्राप्त प्रत्येक आवेदन के संबंध में संबंधित थाना प्रभारियों से स्वयं वार्ता कर निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में आए नागरिकों से शिष्ट और विनम्र व्यवहार करें तथा प्रत्येक समस्या को सुनकर गुण दोष के आधार पर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक की इस पहल से जनपद में कानून व्यवस्था के प्रति आम जनता का विश्वास और भी मजबूत हुआ है। फरियादियों ने त्वरित सुनवाई और आवश्यक निर्देश दिए जाने पर संतोष व्यक्त किया।
