Connect with us

गाजीपुर

जच्चा-बच्चा केंद्र पर दबंगों का कब्जा, गर्भवती महिलाओं को परेशानी

Published

on

गाजीपुर। जिले के गहमर-2 स्थित जच्चा-बच्चा केंद्र का हाल बदहाल हो चुका है। भदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले इस सरकारी स्वास्थ्य भवन पर स्थानीय दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। लाखों रुपये की लागत से बना यह केंद्र, जो गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण और जांच के लिए बनाया गया था, अब उपला रखने के गोदाम में तब्दील हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण यह महत्वपूर्ण केंद्र अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है। अब क्षेत्र की महिलाओं को टीकाकरण और प्रसव पूर्व जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला मुख्यालय तक जाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन को शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों की मांग है कि केंद्र को जल्द से जल्द पुनः चालू किया जाए। इस समस्या के चलते एएनएम को घर-घर जाकर टीकाकरण करना पड़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही हैं।

यह स्थिति स्वास्थ्य विभाग के उन दावों की पोल खोल रही है, जिनमें ग्रामीण इलाकों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही जाती है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक इस गंभीर मुद्दे पर कार्रवाई करता है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page