गाजीपुर
छात्रों और शिक्षकों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर जताया देशभक्ति का संदेश
सादात (गाजीपुर)। 15 अगस्त के अवसर पर क्षेत्रभर के शिक्षण एवं प्रशासनिक संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस का धूमधाम से आयोजन हुआ। सादात थाना प्रांगण में एसओ वागीश विक्रम सिंह ने उप निरीक्षक अनिरुद्ध द्विवेदी, एसआई सुरेन्द्र राम मिश्रा, प्रदीप सिंह यादव, हरिहर मिश्रा और स्टाफ की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया।
इसी क्रम में कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन, मरदापुर सादात में वाइस चेयरमैन डॉ. धर्मेन्द्र यादव ने ध्वजारोहण किया। प्राचार्य डॉ. श्रीकांत यादव, डॉ. अकरम, हरिशंकर मिश्रा, डॉ. शिवकुमार यादव, सियाजीत, सुधीर यादव, अजीत कुमार, सुशीला यादव, श्वेता पाण्डेय, दीपा यादव, लक्ष्मी पाल, अशोक और पवन उपस्थित रहे।
श्री महंत शिवदास उदासीन इण्टर कालेज (समता) और समता पीजी कॉलेज में प्रबंधक इंजी. सभाजीत यादव ने प्राचार्य प्रोफेसर अजय शुक्ल एवं प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह यादव की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया।
वहीं बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ सोनम सिंह, बैजल बघेल इंटर कॉलेज मिर्जापुर में प्रबंधक डॉ. रामप्रताप सिंह, जेडी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज चैनपुर में प्रबंधक डॉ. विजय बहादुर यादव, मां काली आदर्श पब्लिक स्कूल शिशुआपार में प्रबंधक प्रद्युम्न राय और प्रधानाचार्य सुधा राय, बाबा गजाधर दास नर्सिंग कालेज आतमपुर छपरा में प्रबंधक डॉ. पीयूष यादव, जनता अल्ट्रासाउंड सेंटर सादात पर प्रोपराइटर शहरे आलम, डीएच मॉडर्न एकेडमी सादात में प्रबंधक हरिनाम प्रजापति और प्रिंसपल डॉ. हरिनारायण प्रजापति, प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर पर यूटा जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, राजकीय बालिका इंटर कालेज सादात में प्रधानाचार्या मंजू प्रकाश, बीआरसी पर बीईओ सीताराम यादव, बहरुल उलूम संस्थान बहरियाबाद में प्रबंधक अब्दुल वाजिद अंसारी पप्पू, कंपोजिट विद्यालय जगदीशपुर में प्रधानाध्यापक मनोज सिंह सहित अन्य संस्थानों पर संस्था प्रमुखों और अतिथियों ने ध्वजारोहण किया।
पूरे क्षेत्र में छात्रों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और देशभक्ति की भावना के साथ स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया।
