गाजीपुर
छात्रा नंदिनी बनी एक दिन की कार्यवाहक प्रधानाध्यापक

भीमापार (गाजीपुर)। शिक्षा क्षेत्र सादात के कम्पोजिट विद्यालय जगदीशपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 7 की छात्रा नंदिनी को एक दिन की कार्यवाहक प्रधानाध्यापक नियुक्त किया गया। नंदिनी ने इस अवसर पर न केवल नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया, बल्कि विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अनुशासन में रखकर अपनी दक्षता भी साबित की। कार्यभार ग्रहण करते ही विद्यालय के शिक्षकों द्वारा उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने नंदिनी के निर्देशों का पूरी निष्ठा से पालन भी किया।
छात्रों को संबोधित करते हुए नंदिनी ने कहा, “नियमित रूप से समय पर विद्यालय पहुँचना चाहिए। स्वयं स्वच्छ रहें और विद्यालय को भी स्वच्छ रखने का निरंतर प्रयास करें।” मध्याह्न भोजन (मिडडे मील) के समय नंदिनी ने भोजन की गुणवत्ता को स्वयं चखा, परखा और संतुष्ट होने के बाद ही अन्य छात्रों को भोजन करने की अनुमति दी। यह अनुशासन और ज़िम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण रहा।
संकुल शिक्षक सोनू कुमार खरवार ने विद्यालय की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि “इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के आत्मविश्वास को मज़बूत करती हैं और उन्हें नेतृत्व के गुण सिखाती हैं।” विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि “एक दिन की प्रधानाध्यापक बनकर नंदिनी ने अत्यंत कुशलता से विद्यालयीय कार्यों का संचालन किया। उसकी कार्यशैली अनुकरणीय रही।”
कार्यक्रम के अंत में नंदिनी ने अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह भविष्य में कड़ी मेहनत कर अपने विद्यालय का नाम रोशन करेगी और एक दिन शिक्षिका बनेगी। इस अवसर पर सतिराम राम, जैन रहमान, पूजा मिश्रा, अनीता यादव, रुखसाना, ऋचा मद्धेशिया और गीता देवी सहित कई शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।