जौनपुर
छात्रा दीपिका बनी एक दिन की बीएसए, प्रशासन भी हुआ प्रभावित
जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जौनपुर में एक अनूठी पहल देखने को मिली, जब कक्षा 5 की छात्रा दीपिका विश्वकर्मा को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया।
कम्पोजिट विद्यालय तारा (उमरी), मुफ्तीगंज की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।दीपिका की प्रभावी प्रस्तुति ने सभी को प्रभावित किया, खासकर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, जिन्होंने उनकी प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके लिए 11,000 रुपये की धनराशि फिक्स करने की घोषणा की, जिसे वह 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर उपयोग कर सकेंगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने भी दीपिका को प्रोत्साहित करते हुए 5,100 रुपये का इनाम दिया।यह अवसर महिलाओं के प्रति सम्मान और उनकी उपलब्धियों को सराहने का था, और दीपिका ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए अपनी क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया।