वाराणसी
छत तोडते समय नीचे गिरने से मजदूर की मौत
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के कौरोता स्थित गोपाल पुर गाँव मे आज शुक्रवार को दोपहर बाद छत तोडते समय मजदूर राजु उर्फ नारायण प्रजापति 29 वर्ष नीचे गिरने से मौत सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बताया जाता है।लोहता मे अतिक्रमण अभियान चल रहा था शुक्रवार को पी डब्ल्यू डी वाले अकेलवा से लेकर अतिक्रमण अभियान चला रहे ज्यो कौरोता गोपालपुर पहुचे गोपालपुर के निवासी बाबू लाल गुप्ता ने कहा मेरा मकान मत तोडिये मै खुद ही मजदूरों से तोडवा लेगे फिर मकान मालिक बाबू लाल मजदूर को लेकर आये खुद अपना मकान का छत तोडवाने लगे तोडते समय छत निचे गिरा मजदूर भी नीचे गिर गया मौके पर मौत हो गई सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक मजदूर राजू उर्फ नारायण प्रजापति पुत्र छोटू प्रजापति लोहता छितौनी के निवासी है। मृतक को दो बेटा है विक्की 5 वर्ष सचिन 3 वर्ष पत्नी पूजा रो रो के बुरा हाल हो गया है।