अपराध
चौक पुलिस ने दो महिला चेन स्नैचर को किया गिरफ्तार
वाराणसी। थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा सोमवार समय 16.30 बजे देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन/चेकिंग ऐन्टी रोमियों व तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन हेतु आये हुए श्रद्धालुओं की मदद से दो नफर महिला चैन स्नैचर 1.तारा पत्नी चन्द्रभान नि0 मुबारकपुर नेवादा जिला आजमगढ़ उम्र करीब 40 वर्ष, 2.मधु पुत्री चन्द्रभान नि0 मुबारकपुर नेवादा जिला आजमगढ़ उम्र करीब 16 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0-85/2022 धारा 392,411 भादवि थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी को श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर गेट नं0-04 से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामद एवं गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 अनिल कुमार गिरी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, का0 भोलू खरवार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 चन्द्रबली निराला थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, महिला आरक्षी अंशु पांडे थाना चौक, महिला आरक्षी रोशनी गुप्ता थाना चौक थे|
घटना सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर में दर्शन पूजन के लिए आये हुए एक मूक बधिर महिला श्रद्धालु के गले से चैन छिनैती हो गया था, तथा वहाँ पर मौजूद थाना स्थानीय की पुलिस एवं श्रद्धालुओं की मदद से दो महिला चैन स्नैचर 1.तारा पत्नी चन्द्रभान नि0 मुबारकपुर नेवादा जिला आजमगढ़ उम्र करीब 40 वर्ष, 2.मधु पुत्री चन्द्रभान नि0 मुबारकपुर नेवादा जिला आजमगढ़ उम्र करीब 16 वर्ष पकड़ लिया गया था। जिसके पास से मूक बधिर महिला के छिने हुए चैन बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारशुदा महिला अभियुक्ता को पूर्व में भी चैन छिनैती के प्रयास के सम्बन्ध में जेल भेजा जा चुका है तथा गिरफ्तारशुदा महिला के विरूद्ध थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी में उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की कार्यवाही किया गया है।
