Connect with us

गाजीपुर

चौकी प्रभारी सर्वजीत यादव ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Published

on

गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र की बहलोलपुर चौकी पर मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल की गई। चौकी प्रभारी सर्वजीत यादव और रामपुर पतारी के ग्राम प्रधान ने मिलकर चौकी परिसर में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने प्रकृति की रक्षा का संदेश देते हुए क्षेत्रवासियों से पेड़ लगाने की अपील की।

चौकी प्रभारी सर्वजीत यादव ने वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए कहा कि पेड़ पृथ्वी के फेफड़े हैं, जो हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और पर्यावरण को संतुलित बनाए रखते हैं। उन्होंने बताया कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी पेड़ों का विशेष महत्व है और एक पेड़ को पुत्र के समान माना जाता है। पेड़ लगाने से जहां पुण्य की प्राप्ति होती है, वहीं यह मानवता के लिए एक स्थायी उपहार भी है।

सर्वजीत यादव ने आगे कहा कि स्वच्छ और हरित वातावरण से न केवल प्रकृति संतुलित रहती है बल्कि इंसानों का जीवन भी स्वस्थ और सुखद बनता है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक शुभ अवसर पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाया जाना चाहिए। इस दौरान ग्राम प्रधान ने भी यह आश्वासन दिया कि वे भविष्य में भी पर्यावरण की रक्षा हेतु ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

इस पहल की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है। स्थानीय लोगों ने चौकी प्रभारी सर्वजीत यादव की सामाजिक सोच और जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की खुले दिल से प्रशंसा की। जहां एक ओर पुलिस विभाग को आमतौर पर सख्त भूमिका में देखा जाता है, वहीं बहलोलपुर चौकी के प्रभारी अपने मानवीय और पर्यावरणीय प्रयासों से एक सकारात्मक छवि बना रहे हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page