अपराध
चोलापुर पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलने वाले तीन जुआरी गिरफ्तार
मौके से 52 ताश के पत्ते व कुल 6830/- रुपए बरामद
वाराणसी: अपराध अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 03 अभियुक्तगण जय प्रकाश कुमार पुत्र फागू राम निवासी ग्राम सरैया नं0-1 थाना चोलापुर वाराणसी राजू कुमार गौतम पुत्र काशीनाथ गौतम नि0 सहमलपुर थाना सिंधौरा वाराणसी व संतोष कुमार पुत्र किशोरी लाल नि0 ग्राम सथवा थाना सारनाथ वाराणसी को दबिश देकर ग्राम लखराव ताल के पास से जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया। मौके से 52 ताश के पत्ते, 6030/- रूपये मालफड़ तथा जामा तलाशी से 800/-रूपये नगद बरामद किये गये। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-317/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
