वाराणसी
चोर को पति समझकर सो गयी महिला, घर से लाखों का माल पार

वाराणसी। चौबेपुर थानाक्षेत्र के डुबकियां-पहड़िया गांव में रविवार तड़के चोरी की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी। चोरों ने दो मकानों में धावा बोलते हुए लाखों रुपये के आभूषण और नकदी पार कर दी। हैरानी की बात यह रही कि एक महिला ने चोर को अपना पति समझकर सोने चली गई। जब सुबह आंख खुली और घर का नजारा देखा तो उसके होश उड़ गए।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी खरभन चौहान और आजाद अहमद के मकानों को निशाना बनाया गया। छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोरों ने सीढ़ियों से उतरकर बारी-बारी दोनों घरों को खंगाल डाला। अलमारी और बक्सों में रखे गए बहुमूल्य सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और अन्य सामान लेकर चोर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही चौबेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, चोरी की यह वारदात गांव में खलबली मचाने वाली है। रात में किसी प्रकार की आहट तक नहीं मिली, जिससे अंदेशा है कि चोर पेशेवर थे और वारदात की पहले से पूरी योजना तैयार थी। फिलहाल पुलिस पीड़ितों के बयान के आधार पर मामले की तह तक पहुंचने में जुटी है।