वाराणसी
चोरों ने आभूषण के दुकानदार के आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर 80 हजार का सामान उड़ाया
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र में पडने वाले पंडितपुर बाजार स्थित एक आभूषण के दुकान से सोने का 5 कान का झाला, 5 सोने का लॉकेट उचक्कों ने दुकानदार कन्हैया सेठ के आंख में मिर्च का पाउडर डालकर लगभग 80 हजार का आभूषण लेकर फरार हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्हैया से मूल रूप से बलिया का निवासी है और पंडितपुर में सोने के आभूषण का दुकान चलाता है। रोहनिया प्रभारी विमल कुमार मिश्रा एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार पांडे को बताया कि वह दुकान पर बैठा हुआ था कि 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोने का लॉकेट व झाला दिखाने को कहा। वह झाला दिखा ही रहा था कि अचानक चोरों ने मिर्च के बुकनी पाउडर सामान लेकर फरार हो गए।
Continue Reading