वाराणसी
चोरी के मोबाइल के साथ अभियुक्त लक्सा पुलिस द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लक्सा पुलिस चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मामूर थे कि चेतगंज की तरफ से आने वाली गली की तरफ से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर सामने वाली गली में तेजी से जाने लगा । शक वश उसे रुकने के लिए कहा तो वह आगे बढने लगा जिसके बाद उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से भागने का कारण व नाम पता पूंछा गया तो वह बताया कि साहब मेरे पास एक चोरी की मोबाइल है उसी के पकड़े जाने के डर से मैं भाग रहा था । नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद तौफीक पुत्र मोहम्मद याशीन R/O N 12/234 WS सोनवरसा बजरडीहा थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 21 वर्ष बताया कि यह मोबाइल जो मेरी जेब में है जिसके पकड़े जाने के डर से मैं भाग रहा था उसे मैंने लल्लापुरा सिगरा वाराणसी से मैंने एक दुकान से कुछ ही दिन पहले चुराया था । जामा तलाशी से पैंट की दांयी जेब से नीले रंग की रेडमी मोबाइल जिसका बैक कवर व स्क्रीन गार्ड टूटा हुआ है पकङे गये व्यक्ति को उसके अपराध जुर्म धारा 41,411 IPC का बोध कराते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के दिये गये आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
