अपराध
चोरी के छह ट्रांसफार्मर के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
चोरी के आरोप में वांछित चल रहे शातिर अपराधी को वाराणसी की चोलापुर पुलिस ने गुरुवार की शाम रसड़ा गांव रोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम अंशु सेठ (19 वर्ष) है और वह वाराणसी के दानगंज का रहने वाला है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी के कुल 6 पुराने ट्रांसफार्मर को बरामद किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही किया।
इस घटना के मामले में पीड़ित राहुल जायसवाल ने थाना चोलापुर में तहरीर दिया था कि, 30 जनवरी की रात को एक अज्ञात व्यक्ति ने रेलिंग के रास्ते से उनके कारखाने में घुसकर छह ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया था। पुलिस ने इस मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी के गिरफ्तारी के लिए धर-पकड़ तेज कर दी। पुलिस के अतिसक्रियता के कारण अपराधी जल्द गिरफ्तार हो गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अभिनव कुमार श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल अविनाश राणा, कौशल कुमार एवं कांस्टेबल देशनाथ सिंह शामिल रहें।
