वाराणसी
चोरी की मोबाइल देशी तमंचा जिन्दा कारतूस के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी। लोहता पुलिस चोरी छिनैती अपराध हेतू चलाया जा रहा अभियान में थाने से पंजीकृत चोरी की सामान के साथ तीन आरोपी को मुखबिर की सूचना से गिरफ्तार बताया जाता है कि मंगलवार को सुबह पुलिस गस्त पर थी तभी मुखबिर से सूचना मिलती है थाने से पंजीकृत चोरी की सामान के साथ तीन अभियुक्त लोहरापुर अण्डर पास के खड़ा है कहीं भागने के फिराक में है सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर तीनों युवक भागने लगे शक होने पर दौड़ाकर पकड़ लिये तलाशी लेने पर उसके पास एक अवैध देशी तमंचा दो जिन्दा कारतूस बरामद है कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब गलती हो गई में 4/1/24 को रात करीब दस बजे मैं व मोनू ने आटो सवारी बनकर बैठे थे तभी एक आदमी एयर बैग आटो बैठे जिसे लोहरापुर अण्डर पास के नीचे सुनहरे स्थान पर ले जाकर मारपीट कर 25 सौ रुपया नगद व 55 विदेशी स उदी का रुपया मोबाइल एयर बैग छीन लिये उस पैसे को हम लोग आपस में बांट लिये। पकड़े गये तीनों अभियुक्त के नाम जीशान अली पुत्र असगर अली निवासी कादीपुर थाना शिवपुर धु्व कुमार गुप्ता पुत्र भानु प्रताप गुप्ता निवासी रेलवे स्टेशन कादीपुर थाना शिवपुर मोनू उर्फ विजय यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी नेपाली बाग आशियाना शिवपुर है तीनों अभियुक्तों के पास से एक अवैध मोबाइल सेमसंग 13सौ पन्द्रह रुपया नगद व 55 विदेशी करेंसी नोट एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बैग में रखा आधार कार्ड बैंक का पासबुक एटीएम कार्ड फ्लाइट टिकट बरामद हुआ है। गिरफ्तारी करने वाली टीम थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह चौकी इंचार्ज कोटवा आदित्य कुमार सिंह क्राइम टीम प्रभारी विशाल कुमार सिंह सत्य प्रकाश सिंह प्रवीण कुमार लल्लन अजीत कुमार बगीचंद प्रसाद अजय रायआदि लोग शामिल रहे।