गाजीपुर
चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा, पांच गिरफ्तार

2 नाबालिग हिरासत में
गाजीपुर। जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की एक बड़ी घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए कुल 5 अभियुक्तों और 2 बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी ग्राम पहराजपुर के एक बगीचे से मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई, जहां ये सभी चोरी के सामान के साथ छिपे हुए थे।
घटना 19 जुलाई को ग्राम उतरांव में दिलीप वर्मा पुत्र वृजबिहारी सेठ के घर में अज्ञात चोरों द्वारा ज्वेलरी, नकदी, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान की चोरी के रूप में सामने आई थी। इस संबंध में करीमुद्दीनपुर थाने पर मामला संख्या 164/25, धारा 305 बीएनएस में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विवेचना को आगे बढ़ाते हुए उपनिरीक्षक दिनेशचंद्र कौशिक, रामानंद यादव और रामचंद्र की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।
पुलिस ने मौके से चोरी के 10 मोबाइल फोन, 2000 रुपये नकद, पीली धातु की एक चैन, दो लॉकेट, सफेद धातु की एक जोड़ी पायल बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में संतोष चौहान, संगीता देवी, प्रमिला देवी, अमरजीत और किशन डोम शामिल हैं, जबकि दो अन्य बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
इस मामले में संतोष चौहान, संगीता देवी, प्रमिला देवी और किशन डोम के खिलाफ थाना करीमुद्दीनपुर में धारा 305 और 317(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अमरजीत पूर्व में वर्ष 2012 में जीआरपी गाजीपुर में भी आरोपी रह चुका है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा गिरफ्तारी करने वाली टीम को सराहना दी गई है।