बड़ी खबरें
चुनावी रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को लेकर चुनाव आयोग की समीक्षा बैठक आज
नई दिल्ली। देश इस समय कोरोना की तीसरी लहर से लड़ रहा है इस बीच चुनाव आयोग की आज अहम बैठक होने जा रही है। चुनाव आयोग आज की बैठक में इस बात पर समीक्षा करेगा कि क्या चुनावी रैलियों पर पाबंदी लगाई जाए या नहीं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में इन राज्यों में चुनावी रैलियों को लेकर आज अहम फैसला आ सकता है। इससे पहले चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में रैलियों और रोड शो पर 31 जनवरी तक के लिए प्रतिबंध लगा रखा था।
चुनाव आयोग की आज की यह बैठक सुबह 11 बजे होगी और माना जा रहा है कि इस बैठक में सभी पांच राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी मौजूद होंगे जहां पर चुनाव होने जा रहे हैं। इसके साथ ही इन राज्यों को स्वास्थ्य सचिव भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही चुनाव आयोग इस बात पर भी फैसला ले सकता है कि क्या राजनीतिक दलों को किसी और तरह की कोई राहत देनी चाहिए, क्या प्रतियोगियों को चुनावी अभियान चलाने में राहत दी जा सकती है।
गौर करने वाली बात है कि चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को सभी चुनावी रैलियों और रोड शो पर कोरोना को देखते हुए पाबंदी लगा दी थी। हालांकि शुरुआत में यह प्रतिबंध 15 जनवरी तक के लिए ही था, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 22 जनवरी तक के लिए कर दिया गया था। बाद में इस प्रतिबंध को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ाया गया लेकिन पांच राज्यों में जहां पर चुनाव है वहां अधिकतम 500 लोगों की भीड़ के साथ चुनावी रैली करने की इजाजत दी गई थी। यह इजाजत उन विधानसभा सीटों के लिए थी जहां पर पहले दो चरण में मतदान होने हैं। हालात की समीक्षा करने के लिए चुनाव आयोग लगातार बैठकें कर रहा है।