वाराणसी
चार बच्चों की मां प्रेमी के साथ गायब
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के डीहवा मुहल्ले से एक विवाहिता गायब हो गई । उसके पति ने काफी खोजबीन किया । जब नहीं मिली तो.थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया है।
लोहता डीहवा के राकेश कुमार ने बताया की उनकी पत्नी केराकतपुर में एक फैक्ट्री में काम करती थी। विगत नौ तारीख.को काम करने गई। तो फिर.वापस नहीं आई। रिश्तेदारी और आसपास के मित्रों के यहां पता लगाया। जब कहीं पता नहीं चला तो थाने में.गुमशुदगी दर्ज कराया। तथा अपने चार बच्चों एक बेटी और तीन बेटों को भी छोड कर चली गई है। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया की गुमशुदगी दर्ज करके तलाश की जा रही है।
Continue Reading
