चन्दौली
चहनियां में धीमी सड़क निर्माण से लगा भीषण जाम, घंटों फंसे रहे लोग
चंदौली। जनपद के चहनियां कस्बे में हाइवे निर्माण की धीमी गति और लापरवाही के कारण आए दिन जाम की समस्या गहराती जा रही है। मंगलवार को एक बार फिर चहनियां कस्बे में भीषण जाम लग गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को करीब एक घंटे तक भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह जाम को हटाया गया।
कस्बे के चौराहे से सकलडीहा मार्ग और सैदपुर मार्ग पर करीब 200-200 मीटर तक हाईवे निर्माण के लिए गड्ढे खोदकर अधूरा छोड़ दिए गए हैं, जिससे पिछले नौ महीनों से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण की धीमी गति और लापरवाही के चलते आए दिन कस्बे में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप यादव, पूर्व प्रधान सरिद्वार यादव, कन्हैया चौहान, राजेंद्र रस्तोगी समेत स्थानीय नागरिकों ने सड़क निर्माण में लगे कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे कस्बे के लोग लगातार परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की है, ताकि इस समस्या से राहत मिल सके।