चन्दौली
“चलो गांव की ओर” : विधायक रमेश जायसवाल ने मलोखर गांव में लिया जमीनी हकीकत का जायजा

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर चलाए जा रहे “चलो गांव की ओर” अभियान के अंतर्गत विधायक रमेश जायसवाल ने रविवार को ग्राम सभा मलोखर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में गांव में पहुंचकर जनता से सीधा संवाद स्थापित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत बूथ नंबर 17 और 18 पर आयोजित बूथ समिति की बैठक से हुई, जहां विधायक ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा की तथा आगामी रणनीतियों पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बूथ स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करने का आह्वान किया।
इसके पश्चात विधायक जायसवाल ने गांव में भ्रमण कर सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने उनके हालचाल जाने और योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। साथ ही गांव के वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया, जिससे ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा गया।
विधायक ने स्थानीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण भी किया। विद्यालय की साफ-सफाई, छात्रों की उपस्थिति और मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी विद्यालय प्रशासन को दिए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर भाजपा उत्तरी नियमताबाद मंडल अध्यक्ष संदीप पटेल, बूथ अध्यक्ष मिथुन पटेल, रंजीत विश्वकर्मा, रामाश्रय पटेल, काशीनाथ पटेल, दिलीप सोनकर, मो. कामिल, जावेद अंसारी, शक्ति केंद्र प्रमुख रामजन्म पटेल, और विधायक प्रतिनिधि संजय कनौजिया सहित कई पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि “पार्टी कार्यकर्ताओं का दायित्व केवल चुनाव तक सीमित नहीं है, बल्कि हमें जनता के बीच रहकर निरंतर सेवा का संकल्प लेकर काम करना है। ‘चलो गांव की ओर’ अभियान इसी भावना का विस्तार है।”
ग्रामीणों ने विधायक के इस पहल का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी ऐसे जनसंपर्क को निरंतर बनाए रखने की मांग की।