वाराणसी
चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश में गई जान

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नई दिल्ली-जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक से रवाना हो रही थी और वह व्यक्ति चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था।
जल्दबाज़ी में उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल सूचना देकर 108 एंबुलेंस बुलाई, जिसके जरिए उसे मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
जीआरपी थाना प्रभारी रजोल नागर ने बताया कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर चलती ट्रेन में चढ़ने के खतरों की ओर ध्यान दिलाता है। रेलवे और प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी तरह की जल्दबाज़ी से बचें।