Connect with us

अपराध

चर्चित एन0डी0 तिवारी हत्याकाण्ड के अभियुक्त राजेन्द्र सिंह उर्फ राजन पुत्र दयाशंकर सिंह नि0 कुशहा थाना चुनार मिर्जापुर की 2,03,10,000/- रु0 कीमती जमीन व 6,87,000 कीमती वाहन को धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने का आदेश

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में चर्चित एन0डी0 तिवारी हत्याकाण्ड के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 212/2021 धारा 147,148,149,302, 34,504 ,120बी ,307 भा.द.वि. दिनांक 06.04.2021 को पंजीकृत हुआ जिसका सफल अनावरण करते हुए अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त राजेन्द्र सिंह उर्फ राजन पुत्र दयाशंकर सिंह निवासी कुशहा थाना चुनार मिर्जापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही के उपरान्त जेल भेजा गया तथा अभियुक्त उपरोक्त के द्वारा अपराध से अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति के विषय में त्वरित जानकारी कर उसके सम्पत्ति को कुर्क कराने हेतु जिलाधिकारी वाराणसी को पत्राचार कर अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति कुर्क कराने हेतु आदेश प्राप्त किया गया । जिसमे अभियुक्त उपरोक्त के द्वारा आपराधिक तरीके से ग्राम औढ़े परगना देहात थाना रोहनिया वाराणसी में कुल 1.231 हे0 जमीन क्रय किया है । जिसका मूल्यांकन उपनिबंधक कार्यालय से कराया गया तो पाया गया कि उपरोक्त भूमि कुल 2,03,10,000/- रु0 (दो करोड़ तीन लाख दस हजार रुपये) की कीमती है तथा अभियुक्त द्वारा अपराध से अवैध रुप से अर्जित पैसे से 1- वाहन एक अदद हुंडई आई 20 मैग्ना वाहन सं0 यू.पी. 65 डी0एक्स 9600, 2- एक अदद मो0सा0 वाहन संख्या यू.पी. 65 डीवी 2818 होण्डा मोटर साइकिल सीडी 110 ड्रीम, 3- एक अदद मो0सा0 वाहन संख्या यू.पी. 65 डी एक्स 7333 जावा 42 एवीएस कुल कीमत 6,87,000 /- रुपया क्रय किया है । उपरोक्त सभी सम्पत्ति को कुर्क कराने हेतु जिलाधिकारी वाराणसी से आदेश प्राप्त हो चुका है । जल्द ही उक्त अभियुक्त की अपराध से अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

*अभियुक्त राजेन्द्र सिंह उर्फ राजन द्वारा अपराध से अर्जित अवैध सम्पत्ति का विवरण* –
1 – ग्राम औढ़े परगना देहात थाना रोहनिया वाराणसी में कुल 1.231 हे0 जमीन जो कुल 2,03,10,000/- रु0 (दो करोड़ तीन लाख दस हजार रुपये) की कीमती है।
2 – एक अदद हुंडई आई 20 मैग्ना कार वाहन सं0 यू.पी. 65 डी0एक्स 9600 (चार पहिया) – कुल किमती 4,95,000 रुपये (चार लाख पंचानबे हजार रुपया)
3- एक अदद मो0सा0 वाहन संख्या यू.पी. 65 डीवी 2818 होण्डा मोटर साइकिल सीडी 110 ड्रीम – कुल किमती 42,000 रुपये (ब्यालिस हजार रुपये)
4- एक अदद मो0सा0 वाहन संख्या यू.पी. 65 डी एक्स 7333 जावा 42 एवीएस – कुल किमती 1,50,000 रुपये (एक लाख पचास हजार रुपये)
*आपराधिक इतिहास*
1 – मु0अ0सं0 212/2021 धारा 147,148,149,302, 34,504 ,120बी ,307 भा.द.वि. थाना रोहनिया , वाराणसी ग्रामीण
2 – मु0अ0सं0 522/2021 धारा 3(1)गैगेस्टर अधि0 थाना रोहनिया, वाराणसी ग्रामीण
3 – मु0अ0सं0 475/2021 धारा 406/419/420/504/506 भा.द.वि. थाना रोहनिया, वाराणसी ग्रामीण
4 – मु0अ0सं0 0178/2011 धारा 365/384 भा.द.वि. थाना मिर्जामुराद , वाराणसी ग्रामीण

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page