Connect with us

अपराध

चन्दौली में 4 अन्तर राज्यीय गौ तस्कर गिरफ्तार

Published

on

न्दौली: अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने एवं गोवंश की तस्करी वाले गिरोह के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशानुसार व प्रभारी निरीक्षक चंदौली के नेतृत्व मे उ0नि0 अखण्ड प्रताप सिंह मय हमराह का रजनीश मिश्रा द्वारा लीलापुर रेलवे क्रासिंग के पास चैकिंग की जा रही थी कि मुखबिर खास ने सूचना दिया की 01 ट्रक कन्टेनर संख्या यू०पी० 72 बीटी 2179 व 01 ट्रक संख्या सी०जी० 04 एचआर 9545 में कुछ गोवंशों को लादकर वाराणसी की तरफ से आ रहे हैं जिन्हें बिहार के रास्ते वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं मौके से अन्धेरे का फायदा उठाकर दो अभियुक्त भागने मे सफल रहे गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चार अदद वापड़ व पकड़े गये कन्टेनर व ट्रक से कुल 58 अदद सुस्ता पूर्वक बाधे हुये गोवंश बरामद हुये जिसमे से पाँच गोवंश मृत्यु पाये गये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-44/2023 धारा 3/5ए/5बी / 8 गोवध निवारण अधिनियम, 4/25 आर्म्स एक्ट व 429 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तो के अपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa