चन्दौली
चंद्रशेखर आज़ाद का 39वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
चंदौली। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) चकिया इकाई की ओर से ग्राम सभा हेतिमपुर (जागेश्वरनाथ) में पार्टी के संस्थापक, भीम आर्मी भारत एकता मिशन के मुखिया एवं नगीना (उत्तर प्रदेश) से लोकप्रिय सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आज़ाद का 39वां जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के आयोजक काजू भारती (भावी प्रत्याशी, सदस्य जिला पंचायत चकिया सेक्टर नंबर-03) थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मा. सिद्धार्थ प्राण बाहु (जिला महासचिव, चंदौली) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. संघर्ष सूर्यवंशी (विधानसभा मीडिया प्रभारी, चकिया-383 सु.) ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मा. पुनीत रावण (पूर्व प्रभारी चकिया, भीम आर्मी भारत एकता मिशन) शामिल हुए। कार्यक्रम संचालन का दायित्व दीपक कुमार (पूर्व चकिया विधानसभा अध्यक्ष-383 सु.) ने निभाया।
इस अवसर पर आकाश कुमार जाटव, अंबेडकर भारती, मनोज, प्रिंस भारती, अमृत कुमार, साजन खान, शिवकुमार, अरविंद भास्कर, मनोज, राजेश भारती कुमार, राजकुमार जायसवाल, राजेश यादव, सीमा देवी, शीला देवी, राजेश भारती, सुशीला देवी, काजू भारती समेत अनेक लोगों की उपस्थिति रही।
