वाराणसी
घोसी नगर पंचायत की बैठक में हंगामा, सभासदों ने किया वॉकआउट

मऊ। घोसी नगर पंचायत की बैठक गुरुवार को उस वक्त विवादों में घिर गई जब जैसे ही बोर्ड बैठक शुरू हुई, सभासदों और उनके प्रतिनिधियों ने जोरदार हंगामा करते हुए वॉकआउट कर दिया। उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया और मुख्य द्वार पर धरना शुरू कर दिया। सभासदों का कहना है कि उनसे बिना पूरी प्रक्रिया के सादे कागजों पर जबरन हस्ताक्षर कराए जा रहे थे, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया।
उनका आरोप है कि नगर पंचायत में पारदर्शिता नदारद है और फैसले मनमाने ढंग से लिए जा रहे हैं। इस विरोध में सभासद संघ के अध्यक्ष जुल्फेकार अहमद समेत कई अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए। सभासदों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे इसे उच्च अधिकारियों तक लेकर जाएंगे।
उधर, अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने स्पष्ट किया कि विवाद का कारण ‘स्व कर प्रणाली’ है, जो शासन के निर्देश पर लागू की गई है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यवाही नियमों के तहत हो रही है। वहीं चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा कि प्रक्रिया शुरू होने पर किसी ने आपत्ति नहीं जताई थी, अब जब इसे लागू किया जा रहा है तो विरोध हो रहा है।