चन्दौली
“घुमंतू जनजातियों के जीवन स्तर सुधार पर सरकार का विशेष फोकस” : असीम अरुण
चंदौली। घुमंतू जाति कल्याण आश्रम की ओर से शुक्रवार को बिसौरी गांव स्थित रामकृष्ण परमहंस इंटर कालेज के परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण एवं जनजाति कल्याण असीम अरूण व विशिष्ट अतिथि विधायक रमेश जायसवाल, विधायक कैलाश खरवार आदि ने भगवान बिरसा मुंडा व मां भारती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान इंटर कालेज की छात्राओं ने ‘वंदे मातरम’ गीत व स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। तत्पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह प्रदान कर शुभारम्भ किया गया।
मुख्य अतिथि असीम अरूण ने कहा कि सरकार आने वाले समय में घुमंतू जनजातियों के जीवन स्तर को सुधारने पर विशेष ध्यान दे रही है। खेती-बाड़ी से लेकर उनके रहने व आवास तक की सभी सुविधाएँ सरकार उपलब्ध कराएगी। श्री अरूण ने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों का विशेष ध्यान रख रही है। हमारा एक मंत्र है—सबका साथ, सबका विकास, और सबका विश्वास में लेकर कार्य करना। मंत्री ने कहा कि घुमंतू जाति-जनजाति के उत्थान के लिए भाजपा सरकार कार्य कर रही है।
बताया कि दवा कारोबारी रोहिताश पाल की हत्या को लेकर उनकी एसपी से बात हो चुकी है। पुलिस को पुख्ता इनपुट मिल गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार अपराधियों पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बनारस की दाल मंडी में कथित एकतरफा कार्यवाही को लेकर अखिलेश यादव के आरोपों पर पलटवार किया। कहा कि बिहार के चुनाव के बाद अखिलेश यादव कुछ भी बोल जाते हैं। बिहार चुनाव में हार से अखिलेश बौखलाए हुए हैं। जनता को गुमराह करना विपक्षी पार्टियों की आदत बन गई है। सरकार का अच्छा काम उन्हें दिखाई नहीं देता है।
कहा कि सरकार बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के सुंदरीकरण पर जोर दे रही है। मंत्री असीम अरूण ने बताया कि काशी के सुंदरीकरण पर तेजी से काम हो रहा है। प्रधानमंत्री के आने के बाद काशी की सूरत बदल गई है। सभी प्रभावित नागरिकों को मुआवजा देकर विकास कार्य आगे बढ़ाए जा रहे हैं। समाज के किसी वर्ग के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है।
इसके अलावा विधायक रमेश जायसवाल, विधायक कैलाश खरवार सहित अन्य विशिष्टजनों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट आयोजक, पूर्व विधायक शिवपूजन राम ने किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, सूर्यमुनि तिवारी, अभिमन्यु सिंह, ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, रिंटू सिंह, विवेक कुमार सिंह, दिलीप सोनकर, समाजसेवी संतोष गुप्ता, राकेश यादव रोशन, विवेक सिंह धीरज सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
