शिक्षा
ग्रीन वैली स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जौनपुर। जनपद के थानागद्दी क्षेत्र के ग्रीन वैली स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. आरके सिंह ने झंडारोहण किया। इसके पश्चात शिक्षकों एवं छात्रों ने स्वर से स्वर मिलाकर राष्ट्रगान गाया। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति से प्रेरित एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक डॉक्टर आर के सिंह ने कहा कि, स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए हमेशा अविस्मरणीय दिन रहेगा। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों व महापुरुषों ने देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया और उनसे डटकर सामना किया।
इस अवसर पर ग्रीन वैली स्कूल के शिक्षकगण, स्टाफ एवं विद्यार्थियों समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी।