वाराणसी
गोविंदा के बड़े भाई डायरेक्टर प्रोड्यूसर कीर्ति कुमार सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय में पहुँचे
वाराणसी| सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय में पहुँचे जाने माने हीरो गोविंदा के बड़े भाई डायरेक्टर प्रोड्यूसर कीर्ति कुमार जिन्होंने कई नामचीन फ़िल्म बनाया हत्या जैसे फ़िल्म ने तहलका मचाया था दो आँखे बारह हाथ ,राधा किशन ,प्यार दीवाना होता है ,नसीब जैसे फ़िल्म से खूब नाम कमाया उन्होंने विद्यालय में पहुँच कर कुलपति हरेराम दृवेदी से मुलाकात की उन्होंने बताया जो युवा बॉम्बे सहित अन्य प्रदेशो में फ़िल्म की शिक्षा लेने जाते थे उन्हें हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आशीर्वाद से यहां सम्पूर्णा नन्द में इडस्ट्रीज चलाने की अनुमति व योगदान से काशी वाशियो को बहुत बड़ा तोहफा शीघ्र मिलने जा रहा है जिससे युवाओ को काफी लाभ मिलेगा वाराणसी के नाम भी रौशन होगा घण्टो मीटिंग में कई फिल्मों से जुड़े लोग व गणमान्य उपस्थित थे।