वाराणसी
गोल्डेन कार्ड बनाए जाने हेतु 1 अगस्त से 14 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष अभियान
वाराणसी| जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अध्यक्षता में आज जूम ऐप के माध्यम से जिला श्रम बन्धु एवं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजना की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में सहायक श्रमायुक्त, वाराणसी द्वारा अवगत कराया गया कि सचिव, उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, लखनऊ द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से जनपद के 1,09,278 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की सूची उपलब्ध कराते हुये आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन – आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजना के अन्तर्गत शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये गये है, जिसके संबंध जिलाधिकारी वाराणसी महोदय द्वारा दिनांक 01.08.2022 से 14.08.2022 तक विशेष अभियान चलाकर पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, वाराणसी, जिला पूर्ति अधिकारी, वाराणसी एवं ई-डिस्ट्रिक्स मैनेजर सी०एस०सी० को निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी, वाराणसी एवं मुख्य विकास अधिकारी, वाराणसी द्वारा पंजीकृत श्रमिकों से अपील की गयी है कि पंजीकृत निर्माण श्रमिक अपने गांव के जन सुविधा केन्द्र पर या किसी भी जन सुविधा केन्द्र पर जाकर, या अपने राशन वितरण के कोटेदार के यहां जाकर अथवा आरोग्य मित्र के यहां जाकर अपना गोल्डन कार्ड बनवा लें, जिससे कि उनको आयुष्मान भारत की सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक में निर्माण कार्यदायी संस्थाओं/विभागों को निर्देश दिया गया कि उनके द्वारा कराये गये अधिष्ठान पंजीयन की सूची श्रम विभाग को उपलब्ध करायी जाय तथा सहायक श्रमायुक्त, वाराणसी को निर्देश दिया गया कि बी0ओ0सी0 के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों की जांच कराकर अपात्र श्रमिकों का पंजीयन निरस्त किया जाय। बैठक में जनपद के समस्त निर्माण कार्यदायी विभागों एवं आयुष्मान भारत से संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।