गोरखपुर
गोरखपुर में फिर बढ़ा चोरों का आतंक, रातों की नींद उड़ी पुलिस ने दो शातिरों को दबोचा

गोरखपुर। शहर में चोरी की घटनाओं ने एक बार फिर लोगों की नींद उड़ा दी है। बीते दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान से मोबाइल फोन और लगभग सात किलो तांबे का तार चोरी होने की घटना सामने आई। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना का खुलासा किया और दो शातिर चोरों आदित्य उर्फ़ गोलू डोम और अजय डोम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है। पूछताछ में पता चला है कि दोनों का आपराधिक इतिहास पुराना है और ये कई वारदातों में पहले भी जेल जा चुके हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम लगातार गश्त बढ़ा रही है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
लोगों ने मांग की है कि रात्रिकालीन गश्त और सख्ती बढ़ाई जाए ताकि अपराधियों के हौसले पस्त हों और आम जनता चैन की नींद सो सके