अपराध
गोमती जोन पुलिस द्वारा की गयी हिस्ट्रीशीट कार्रवाई
वाराणसी: पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने एवं जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के जंसा थाने में पंजीकृत गोवध निवारण अधिनियम व गैंगेंस्टर एक्ट के मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त की निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की गयी, जिसका विवरण निम्नवत है-
थाना-जंसा H.S. No.(4‘A’)- नशरूद्दीन उर्फ अनिल अली पुत्र बुल्लुर नट उर्फ भुल्लुनट निवासी कतवारूपुर थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी, उम्र 40 वर्ष (अपराध- गोवंशीय पशुओं की तस्करी करना)
Continue Reading
