Connect with us

गाजीपुर

गोपाल सिंह की 18वीं पुण्यतिथि पर वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न

Published

on

नन्दगंज (गाजीपुर) जयदेश। श्री ठाकुरजी ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बरहपुर नन्दगंज के परिसर में सोमवार को स्व. गोपाल सिंह की 18वीं पुण्यतिथि एवं विद्यालय का वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें हास्य नाटिका, भोजपुरी गीत, देशभक्ति गीत, हरियाणी गीत और कव्वाली प्रमुख रूप से शामिल रहें।

कार्यक्रम में लघु नाटिका “सीताहरण” और “सरहद पर शहीद जवान का शव घर आने पर मां का विलाप” सहित “देश के लिए कुर्बान होने का गर्व” जैसे हृदयविदारक दृश्यों ने सभी उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सदर विधायक जैकिशुन साहू ने स्व. गोपाल सिंह के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर और माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके की। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

Advertisement

सपा विधायक जैकिशुन साहू ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों से बच्चों में बहुआयामी प्रतिभा का विकास होता है। उन्होंने बच्चों को अपनी संस्कृति और कर्तव्यों को जानने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि आज के बच्चों पर ही कल के भारत का भविष्य टिका हुआ है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए अभिभावकों से अपील की कि वे बालिकाओं को अच्छी शिक्षा देने में कोई कंजूसी न करें, क्योंकि बालिकाएं ही परिवार को अच्छे संस्कार दे सकती हैं।

इस अवसर पर शहीद इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुनील सिंह, बुलबुल सिंह, शिवशंकर यादव, पूर्व प्रधान अरविंद सिंह मुन्ना, सुजीत यादव, भानू जायसवाल, सत्या यादव, राजेश यादव, तथा विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक उमाकांत सिंह उर्फ मोती सिंह और डॉ. प्रशांत सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ठाकुरजी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य टी. एन. सिंह ने की और संचालन एडवोकेट विजय बहादुर यादव ने किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page