वाराणसी
गैस सिलेंडर की टंकी फटने से दो महिला घायल
वाराणसी| लोहता थाना क्षेत्र मे छितौनी के निवासी मदालू कन्नौजिया के घर मे सोमवार को शादी थी सब लोग शादीकरने के लिए मंदिर गये थे आज सोमवार को सायकाल मदालू कन्नोजिया के घर मे गैस सिलेंडर से कुछ महिलाएं खाना पका रही थी कि अचानक गैस सिलेंडर की टंकी मे आग लग गई देखते ही आग बिकराल रुप ले लिया और गैस सिलेंडर की टंकी फट गई लोगो ने किसी तरह खाना बना रही दो महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई सूचना पाकर पुलिस मौके पहुची दोनों महिला को निजीअस्पताल मे भर्ती कराया।घायल महिलाएं का रानी 24 वर्ष सीता 26 वर्ष है।
Continue Reading
