Connect with us

गाजीपुर

गुरु पूजनोत्सव की तैयारी में केशव कुटी रायगंज में हुआ सुंदरकांड पाठ

Published

on

गाजीपुर। गुरु पूजनोत्सव के आगमन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर स्थित कार्यालय केशव कुटी रायगंज में श्रीरामचरित्रमानस के सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संघ के सभी आनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में नवागत जिला प्रचारक प्रभात ने कहा कि ‘को नहीं जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो’, उन्हीं हनुमान जी की पूजा स्वरूप सुंदरकांड का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी गुरु पूजनोत्सव और शताब्दी वर्ष की तैयारियों में तन-मन से जुटने का आह्वान किया। बैठक में जौनपुर विभाग प्रचारक आदित्य का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अध्यक्षता सह विभाग संघसंचालक सचिदानंद ने की।

सुंदरकांड पाठ के दौरान नगर प्रचारक विक्रम, जिला संघचालक जयप्रकाश, नगर संघचालक दीनदयाल, जिला कार्यवाह अमित, सह जिला कार्यवाह विपिन, जिला व्यवस्था प्रमुख देवसरन, सेवा प्रमुख विनोद, प्रचार प्रमुख चंद्र कुमार, संपर्क प्रमुख प्रदीप, धर्म जागरण प्रमुख प्रेमनारायण, बालकाल प्रमुख ब्रजकिशन, सह नगर कार्यवाह अभिषेक, इंदुभूषण, शारीरिक प्रमुख दीपक, दुर्गेश, विभाग से अशोक, नीरज, अभयनारायण, योगेश, जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय, अपर शासकीय अधिवक्ता अखिलेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, रामकुमार राय, अजय तिवारी, बब्बू सिंह, अनुज राय, अवधेश सिंह, अमित, बनवासी कल्याण आश्रम से संजीव गुप्ता, मंटू राय, किसान सभा अध्यक्ष अमित सिंह, संस्कार भारती से शिवम, विश्व हिंदू परिषद से विपिन श्रीवास्तव, अनुराग, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री विपुल, भारत विकास परिषद से किशन, रोहित, सरदार राजन सिंह, महेंद्र, हृदयप्रकाश, संजय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में प्रसादस्वरूप सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने सहभागी बनकर संतोष प्राप्त किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa