चन्दौली
गुरुकुलम स्कूल में रामायण मंचन, बच्चों ने जीवंत किए प्रसंग

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। द गुरुकुलम स्कूल में विद्यार्थियों ने श्रीरामचंद्र जी के जीवन मूल्यों को रामायण के माध्यम से मंचित किया। प्रस्तुति में यह संदेश दिया गया कि अंततः सत्य की ही विजय होती है। बच्चों ने सीता स्वयंवर, राम–वनवास और बुराई पर अच्छाई की जीत जैसे प्रसंगों को बेहद खूबसूरती से मंच पर जीवंत किया।
विद्यार्थियों के अभिनय, संवाद और भावनाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया। मंचन के माध्यम से बच्चों ने न केवल कथा प्रस्तुत की बल्कि श्रीराम के आदर्शों को जीवन में उतारने का संदेश भी दिया।
प्राचार्या प्रियांका मुखर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि रामायण हमारे जीवन के लिए प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत है। यह केवल धार्मिक कथा नहीं, बल्कि सत्य, धर्म, त्याग और मर्यादा का मार्गदर्शन है। गुरुकुलम स्कूल का उद्देश्य ही है कि बच्चे शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और परंपरा से जुड़े रहें।
पूरे विद्यालय परिसर में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण छा गया तथा छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति देखकर दर्शक भावविभोर हो गए।