वाराणसी
गाड़ी मालिकों का गुस्सा फूटा, आरटीओ पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

वाराणसी। ‘बनारस टूरिज्म असोसिएशन’ के सैकड़ों गाड़ी मालिकों और पदाधिकारियों ने सोमवार को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) पहुंचकर फर्जी चालान और अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत की। प्रतिनिधिमंडल ने एआरटीओ (प्रवर्तन) सर्वेश चतुर्वेदी से मुलाकात कर कई प्रमाणों के साथ आरोपों को रखा।
एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी गाड़ी मालिक के साथ अन्याय या अनावश्यक चालान नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों का पालन करते हुए ईमानदारी से कार्य किया जाएगा और दोषी पाए गए अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
असोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश दुबे ने वार्ता के दौरान चेतावनी दी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो आज 100 लोग आए हैं, कल 1000 लोग धरने पर बैठेंगे। उन्होंने श्री चतुर्वेदी से यह भी आग्रह किया कि इस संबंध में एक लिखित शिकायत ट्रैफिक एसपी समेत सभी संबंधित अधिकारियों को भेजी जाए।
प्रदर्शन में असोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारी सौरभ सिंह, रतनदीप जायसवाल, प्रदीप सिंह, सतीश सिंह, संजय सिंह, पंकज सिंह, सत्युघन मिश्रा, शिवम्, राजीव, जितेंद्र, राजेश, वरुण, केदार, असलम जी समेत बड़ी संख्या में वाहन स्वामी शामिल रहे।
असोसिएशन ने प्रशासन से अपील की है कि पर्यटन व्यवसाय से जुड़े वाहन चालकों और मालिकों के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाया जाए, ताकि वाराणसी का पर्यटन बाधित न हो और स्थानीय व्यापारियों को बेवजह परेशान न किया जाए।