गाजीपुर
गाजीपुर : 50 कारीगरों में नि:शुल्क विद्युत चाक वितरित
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से संचालित माटीकला टूल्स किट्स वितरण योजना के तहत माटीकला से जुड़े 50 पारंपरिक कारीगरों को निशुल्क विद्युत चाक प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री राम लक्ष्मण जानकी मंदिर (रौजा, जल निगम रोड) में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री डॉ. संगीता बलवंत ने किया।
शिविर में मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, माटीकला पुरस्कार योजना एवं माटीकला कॉमन फैसिलिटी सेंटर की विस्तृत जानकारी दी गई। विशिष्ट अतिथि राजन कुमार प्रजापति (जिला अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कुम्हार संघ) ने माटीकला उत्पादों के उपयोग से पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डाला।
कारीगरों को उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में अधिक से अधिक आवेदन करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मिट्टी के पात्र में पारंपरिक जलपान कराया गया। इस आयोजन में विभागीय कर्मचारी रविश कुमार दूबे (वरिष्ठ सहायक) एवं पवन कुमार (कनिष्ठ सहायक) सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।