Connect with us

गाजीपुर

गाजीपुर : 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

Published

on

जनपद गाजीपुर पुलिस ने थाना मोहम्मदाबाद और थाना भांवरकोल की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को 25,000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश के पास से एक देसी तमंचा 315 बोर और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान थानाध्यक्ष भांवरकोल की टीम माढ़ूपुर तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। पखनपुरा की ओर से हेलमेट पहने एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। रोकने का प्रयास करने पर वह पुलिस टीम पर मोटरसाइकिल चढ़ाने की कोशिश करते हुए मोहम्मदाबाद की ओर भागने लगा।

थानाध्यक्ष भांवरकोल ने तुरंत सूचना प्रसारित करते हुए उसका पीछा किया। प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद ने सूचना के आधार पर जयनगर तिराहे पर घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर बदमाश ने झाड़ियों में छिपकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की जिसमें बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी मोहम्मदाबाद भेजा गया।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान महेश चौधरी (26) पुत्र भगवान चौधरी निवासी वीरपुर, थाना भांवरकोल के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक मुकदमे में वांछित था और गिरफ्तारी के डर से भागने की कोशिश कर रहा था।

Advertisement

पुलिस ने मौके से एक देसी तमंचा, कारतूस, और पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की। घायल बदमाश का उपचार जारी है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए इसे अपराध नियंत्रण के प्रयासों में एक बड़ी सफलता बताया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa