पूर्वांचल
गाजीपुर : विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 3 दिसंबर से
23 नवंबर है फॉर्म भरने की अंतिम तिथि, तीन पाली में आयोजित होंगी परीक्षाएं
गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं आगामी 3 दिसंबर से शुरू होंगी। यह जानकारी पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षाएं इस बार दो घंटे की तीन पालियों में आयोजित की जाएंगी।
प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक होगी।
तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक होगी।
पंचम सेमेस्टर की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
प्राचार्य ने यह भी बताया कि संबंधित सेमेस्टर के कैरी फॉरवर्ड छात्र-छात्राओं की बैक पेपर और श्रेणी सुधार परीक्षाएं भी साथ-साथ चलेंगी।
23 नवंबर है फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
डॉ. पाण्डेय ने उन छात्र-छात्राओं से अपील की है, जिन्होंने अब तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है या जमा नहीं किया है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर ने 23 नवंबर तक का अंतिम अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं इस तिथि का लाभ उठाते हुए अपना फॉर्म अनिवार्य रूप से जमा करें।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि फॉर्म जमा न करने वाले छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठने से वंचित हो जाएंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं छात्र-छात्राओं की होगी।