गाजीपुर
गाजीपुर : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 11 थाना प्रभारियों के तबादले
गाजीपुर जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए 11 निरीक्षकों एवं उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस तबादले के तहत कई थाना प्रभारियों को नई तैनाती दी गई है। निरीक्षक तारावती यादव को भुड़कुड़ा से बहरियाबाद, शैलेश कुमार मिश्रा को मुहम्मदाबाद से भुड़कुड़ा, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय को बहरियाबाद से रेवतीपुर, राजीव कुमार त्रिपाठी को बरेसर से सादात, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह को सादात से प्रॉपर्टी सीजर प्रकोष्ठ भेजा गया है।
इसके अलावा संतोष कुमार पाठक को पुलिस लाइन से बरेसर, प्रमोद कुमार सिंह को स्वॉट से जमानियां, रामसजन को गहमर से मुहम्मदाबाद, अशेषनाथ सिंह को जमानियां से गहमर, रोहित कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन से स्वॉट और पवन कुमार उपाध्याय को रेवतीपुर से पुलिस अधीक्षक का वाचक नियुक्त किया गया है। इस बदलाव का उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना और पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाना है।